Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हनुमत महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति



गड़वार(बलिया)क्षेत्र के चाँदपुर गांव के हनुमान मंदिर पर हरिदास जी के सानिध्य में चल रहे हनुमत महायज्ञ का शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार विधि द्वारा हवन पूजन कर पूर्णाहुति हो गया।इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के नरायनपली,महाकरपुर, चाँदपुर,कनैला,गड़वार,
सरया, कुर्दीपुर गांव के हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।अनिल सिंह, मनोज सिंह,भानु दुबे,ओमप्रकाश सिंह,ध्रुवनारायण पांडेय,ब्रह्मानन्द,चंदन शर्मा के सहयोग से भंडारे का कार्य सम्पन्न हुआ ।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments