भंडारा के साथ संपन्न हुआ 11 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ
रेवती (बलिया) नगर से सटे दह तीरे खोडाबीर बाबा के स्थान पर आयोजित 11 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन पूर्णाहुति , हवन , पूजन व भब्य भंडारा के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर पूजन व प्रसाद ग्रहण करने के हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। यज्ञाधीश पं बसंती नंदन महाराज , पं लल्लन मिश्र आदि के पूर्णाहुति के दौरान वेद मंत्रोचर से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। आयोजक छोटे लाल राजभर , घूरा राजभर, प्रेम राजभर आदि द्वारा पूजन व हवन संपन्न कराया गया। इस दौरान यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा । यज्ञ की अंतिम संध्या पर दसवें दिन प्रवचन करते हुए शौरभ शास्त्री उर्फ बम-बम जी ने कहा कि मनुष्य का वास्तविक पहचान उसका स्वभाव व चरित्र है। राम कथा के दौरान माता सुमित्रा के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान राम के वन गमन पर अपने पुत्र लछमण को राम के साथ जाने की इजाजत दी और कहा हे लखन आज से तुम्हारें सर्वत्र राम व सीता है । इस लिए इनकी सेवा में अपने को समर्पित कर देना। इस मौके पर बांसडीह विधान सभा के भाजपा नेता कनक पांडेय द्वारा समस्त कथा वाचकों को अंगवत्रम से सम्मानित किया गया । गोलू पटेल , राजू मिश्रा, राजेश गुप्ता , नशीम , शंभूकान्त तिवारी , कलयुग पांडेय , मुकेश पांडेय आदि मौजूद रहें।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी


No comments