Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हनुमत महायज्ञ में भक्तों ने किया परिक्रमा



गड़वार(बलिया) क्षेत्र के चाँदपुर गांव के हनुमान मंदिर पर हरिदास जी के सानिध्य चल रहे हनुमत महायज्ञ में गुरुवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा किया।वहीं  मानस मंजरी कुमारी साधना ने अपने प्रवचन में कहा कि संत का साथ मनुष्य को स्वर्ग की ओर ले जाता है।बाल्मीकि ने नारद जी के उपदेश से प्रभावित होकर डाकू का काम छोड़ दिया और साधना,तपस्या कर महर्षि का पद प्राप्त किया।कहा कि सठ सुधरहिं सत्संगति पाई, पारस परसि कुधातु सुहाई।जैसे लोहा पारस के स्पर्श से सोना बन जाता है।वैसे ही दुष्ट मनुष्य भी यदि संत जनों की संगति कर ले तो वो सज्जन हो जाता है।आगे कहा कि जहां सत्संग की प्रशंसा है वहीं कुसंग की निंदा भी कम नहीं है।बुरे व्यक्तियों के,बुरे वातावरण के ,बुरे साहित्य के सम्पर्क में आने से मनुष्य का पतन एवं विनाश हो जाता है।अयोध्या कांड में मंथरा की सीख पर कैकेयी अनर्थ करने पर उतर आयीं।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments