निःशुल्क अस्थमा एवं श्वास जांच शिविर
गड़वार(बलिया) स्थानीय कस्बा के नगरा मार्ग पर स्थित वैष्णवी पॉली क्लीनिक के चिकित्सक डॉ० अमित कुमार (जनरल फिजिशियन एवम् बालरोग विशेषज्ञ) द्वारा निःशुल्क अस्थमा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ११० मरीजों का निःशुल्क अस्थमा जांच ,एवम् संक्रमण से बचाव के उपाय, अस्थमा के मरीजों के जीवनचर्या, एवम् श्वास रोगों के बारे में विस्तार बताया गया।साथ ही साथ डॉ०अमित कुमार द्वारा इस शिविर में कॉरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए गए।उन्होंने मरीजों को वाधिक्षमतत्व पर जोर देने के लिए व सदा तरल पेय पदार्थ पीने की सलाह दिये।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव


No comments