Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्राम प्रधान हजौली की 13 मार्च को होगी जांच - जिले के अधिकारी करेंगे घोटालों की जांच



चिलकहर (बलिया)।गड़वार थाना व ब्लाक चिलकहर के हजौली गांव के ग्राम प्रधान धनंजय सिंह द्वारा गांव में वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2018 -19 तक मनरेगा राज्य 14वां वित्त योजना, प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय निर्माण योजना में की गई अनियमितता एवं दुरुपयोग के संबंध में गांव के ही शिकायतकर्ता ने दोषियों के विरुद्ध नोटरी शपथ पत्र पर जांच कराने की मांग की थी जिस पर 13 मार्च को जांच का पत्र आते ही हजौली मे खलबली मच गयी है।

     प्राप्त जानकारी के अनुसार गडवार थाना क्षेत्र के विकास खण्ड चिलकहर के हजौली गांव निवासी रोहित कुमार सिंह पुत्र श्री जनार्दन सिंह ने ग्राम प्रधान  आरती देवी व प्रतिनिधी धनंजय सिंह पर वित्तीय वर्ष 2015- 16 से 2018- 19 तक मनरेगा राज्य 14वां वित्त योजना, प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय निर्माण योजना में की गई अनियमितता तथा दुरुपयोग के संबंध में अवर अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बलिया अवर अभियंता सी एंड डी सी बलिया द्वारा अधिशासी अभियंता सी एंड डी सी बलिया , जिला पंचायत राज अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी बलिया को शिकायती पत्र सौंपकर कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की है । विभिन्न योजनाएं जिसमें  700  शौचालय, प्रधानमंत्री आवास जिसमें करोड़ों के घपले की गई है । संबंधित अधिकारियों की जांच टीम आगामी 13 मार्च प्रातः 11:00 बजे प्राथमिक विद्यालय पर पहुंच करवाई करेंगे । तत्पश्चात उक्त प्रधान पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।



रिपोर्ट : संजय पांडेय

No comments