Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

औचक छापामारी में 150 लीटर कच्ची शराब के साथ 7 गिरफ्तार


रेवती (बलिया) स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा होली त्योहार को मद्देनजर नगर के  कुआंपीपर व भाखर गांव में जबरजस्त औचक छापामारी के दौरान 150 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही अवैध कच्ची शराब के धंधे में लिप्त कारबारियों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस द्वारा 2000 लीटर लहन  नष्ट किया गया । एक दर्जन से अधिक भट्ठियाँ व भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये । मौके पर गिरफ़्तार आरोपियों ने अपना नाम अमित , मनोज , रवींद्र , चंद्रमा निवासी गांव दल छपरा , दिलीप देवपुरा मठिया, मदन बलेऊर तथा विन्दा  देवी कस्बा रेवती बताया।
इस अभियान में एच एच ओ शैलेश सिंह, एस आई सदानंद यादव , परमानंद त्रिपाठी , गजेद्र राय , सूर्यकांत पांडेय, माया शंकर दुबे सहित थाना के महिला व पुरूष कांस्टेबल मौजूद रहें।


रिपोर्ट - पुनीत केशरी 

No comments