कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने खेली ब्रज की लटठ्मार होली
रेवती (बलिया) शिक्षा क्षेत्र रेवती अंतर्गत कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गायघाट के छात्र छात्राओं ने शनिवार को ब्रज की लटठ्मार होली खेलकर जनपद में एक अनूठा मिशाल कायम किया । विद्यालय के अध्यापक राजीव मौर्य की प्रेरणा से हिन्दू मुस्लिम बच्चों ने उत्साह पूर्वक होली खेलकर समाज में क़ौमी एकता का संदेश दिया । बच्चों के कृष्ण राधा के रूप में ब्रज के लटठ्मार होली का नजारा देख सभी अचंभित रह गये । कार्यक्रम के समापन के पश्चात अध्यापक राजीव मौर्य के सौजन्य से गांव के दलित बस्ती में बच्चों में 51 किलो लड्डू वितरित किया गया । जिसकी गांव के लोगों द्वारा भूरी भूरी प्रसंसा की गई । इस मौके पर प्रधानाध्यापक रीता गुप्ता , अध्यापक राजेश गुप्ता, रिंकी , प्रतिभा ,रोहित सिंह आदि मौजूद रहे । ग्राम प्रधान मीनू सिंह व समाजसेवी विजय प्रताप ने अध्यापक राजीव मौर्य के इस तरह के आयोजन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई ।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी


No comments