Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यूपी बोर्ड ने बलिया समेत पांच जिलों के 72 परीक्षा केंद्रों पर 20 26 व 29 फरवरी को हुई परीक्षा की रद्द



बलिया: माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव ने प्रदेश के पांच जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्राप्त आख्यानों का संज्ञान लेते हुए  72 परीक्षा केंद्रों में 20, 26 और 29 फरवरी की  हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं निरस्त करने का आदेश जारी किया है.

 इन तिथियों की परीक्षाएं अब नए परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएंगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद न्यूज इन जिलों की परीक्षाएं निरस्त की हैं उनमें मऊ, गाजीपुर, बलिया के  इलाहाबाद प्रयागराज और अलीगढ़ जनपद शामिल हैं.गाजीपुर मऊ और बलिया जनपद में 20 फरवरी को होने वाली इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान परीक्षा निरस्त की गई है.20 फरवरी की निरस्त परीक्षाएं 12 मार्च को सुबह 8 बजे से होगी.

 जिन केंद्रों की परीक्षाएं निरस्त की गई है उनमेंम ऊ के 67  और गाजीपुर, बलिया के 1-1 परीक्षा केंद्र शामिल हैं. जबकि प्रयागराज में दो परीक्षा केंद्रों की 26 फरवरी को होने वाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्तकी गयी है. इसके अलावा अलीगढ़ में 1 परीक्षा केंद्र की हाई स्कूल विज्ञान की 29 फरवरी की परीक्षा तिथि बदली है.
प्रयागराज, अलीगढ़ में 26 और 29 फरवरी की परीक्षाएं 12 मार्च को सुबह 8 बजे से होंगी.



डेस्क 

No comments