Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शराब पीकर सड़क मिला कोई व्यक्ति तो होगी कार्यवाई, किसी भी कीमत पर होली में डीजे नही बजेगा


बांसडीह, बलिया । होली के पर्व को लेकर बाँसडीह कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यन्त कुमार मौर्य की अध्यक्षता में रविवार को कोतवाली परिसर में सम्पन्न हुई।
इस पर उपजिलाधिकारी दुष्यन्त कुमार मौर्य ने कहा कि कोई भी डीजे के साथ जुलूस नही निकलेगा। और कहि भी डीजे नही बजेगा।साफ सफाई की व्यवस्था नगर पंचायत व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और कर्मचारियों की होगी। बिजली की ब्यवस्था जेई और कर्मचारियों की होगी। हर हाल में ब्यवस्था सही होने चाहिए। बैठक में मौजूद लोगों ने शराब को बंद कराने की मांग की ।होली के पर्व पर अगर सड़क पर शराब पीकर कोई भी ब्यक्ति पाया गया तो कड़ी कार्यवाही होगी।उनको चालान कर जेल भेज दिया जाएगा।
बैठक में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह
ने कहा कि  माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी  का निर्देश है की किसी भी कीमत पर डीजे नही बजेगा।घर के अभिभावकों को बच्चों को मोटरसाइकिल न दे इससे कई घटनाएं घटने से बच जाएगा।कोई भी शराब पीकर मोटरसाइकिल नही चलाये नही तो जेल भी जाना  पड़ेगा ।पुलिस हमेशा चक्रमण करती रहेगी।
बैठक में,एसएसआई योगेंद्र प्रताप सिंह 'टाइगर',कालीशंकर तिवारी,रविन्द्र कुमार,अजय यादव,मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा,राकेश वर्मा, मैनुद्दीन अहमद,विजय चौधरी,फागु यादव,हरिकिशुन वर्मा,हाजी फ़र्जन,एकलाख,हाफिज शकील,ओमप्रकाश गुप्ता, आदि रहे।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments