Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निष्ठा प्रशिक्षण प्रथम चक्र का समापन



बांसडीह, बलिया । ब्लॉक संसाधन केंद्र बाँसडीह पर दिनांक 29 फरवरी 2020 को निष्ठा प्रशिक्षण प्रथम चक्र  का समापन समारोह आयोजित किया गया । निष्ठा प्रशिक्षण के प्रथम चक्र का संचालन दिनांक 25 फरवरी से 29 फरवरी तक किया गया। जिसमें कुल 137  शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक ने प्रतिभाग किया। समापन समारोह में निष्ठा प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को  प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण समन्वयक एवं एसआरपी आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने कहा कि समेकित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निष्ठा प्रशिक्षण विद्यालय प्रमुख एवं शिक्षकों के समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल है। जिसके अंतर्गत विद्यालय परिवेश को बेहतर बनाना और बच्चों में अपेक्षित लर्निंग  आउटकम की सम्प्राप्ति सम्मिलित है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने भी पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया। उक्त कार्यक्रम को केआरपी नंदलाल मौर्या, पवन द्विवेदी, आदित्य कुमार, विजय कुमार, उपेंद्र कुमार तिवारी एवं  के के सिंह आदि ने संबोधित किया। समापन समारोह में एहसान उल हक अंसारी अनुराग कुमार, अविनाश कुमार, अनिल तिवारी, पुष्पा सिंह डिंपल रानी, गीता सिंह, दीक्षा शुक्ला, मुख्तार अंसारी, सुनील सिंह, लाल कुमार सिंह, आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments