Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चूल्हे से निकली चिंगारी से दो रिहाइशी झोपड़ी जलकर राख


रतसर(बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के मसहां गांव में शनिवार की रात चूल्हे से निकली चिंगारी से दो रिहाइशी झोपड़ी जलकर राख हो गई। झोपड़ी में बंधी एक भैस की जलने से मौत हो गई है और एक गाय व एक बछिया बूरी तरह झुलस गई है। इस अगलगी में 10 हजार नकदी सहित गृहस्थी का सारा सामान भी आग की भेंट चढ गया है। शनिवार की रात गांव निवासी गौरीशंकर राजभर के घर चूल्हे पर खाना पक रहा था कि इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग पकड़ ली। घर वाले जबतक संभलते तबतक आग विकराल होकर बगल में स्थित रमेश राजभर की झोपड़ी को भी अपने जद में ले लिया। झोपड़ी के अंदर फंसे लोग किसी तरह से बाहर निकले और अपनी जान बचाई। गौरी शंकर राजभर के घर के अंदर बंधी भैस गाय व बछिया को बचाने के चक्कर में खुद बूरी तरह से जल गये। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग को फैलने से रोका व घायल गौरीशंकर राजभर को ऐंबुलेंस से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।रविवार को मौके पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी डा.राममूर्ति यादव ने भैंस का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर गंभीर रूप से जली गाय व बछिया का इलाज सरकारी स्तर से मुक्त करने का आश्वासन दिया।मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक रामदेव और क्षेत्रीय लेखपाल राजीव गुप्ता ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाई पूरी की। ग्राम प्रधान लाल साहब यादव ने पीड़ित परिवार को दो हजार नकदी सहित राशन उपलब्थ कराया।



रिपोर्ट : धनेश पांडेय

No comments