Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मानसिक रोग चिकित्सा शिविर की तैयारियां अंतिम चरण में


रसड़ा(बलिया) : देवा मेंटल हेल्थ केयर वाराणसी व बलिया जिला प्रशासन के तत्वाधान में 15 मार्च को प्रात: 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज में नि:शुल्क मानसिक रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है।

तैयारियों का जायजा लेने के पश्चात एसडीएम विपिन कुमार जैन ने अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता को दूरभाष पर बतलाया  कि इस शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानसिक रोगों के बारे में आम  लोगों को जागरूक करने के साथ ही मानसिक रोगियों का समुचित उपचार की दिशा में चिकित्सकों द्वारा विशेष सुझाव व दवाईयां प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. वेणु गोपाल झंवर तथा डा. मोहिनी झंवर के अतिरिक्त डाक्टरों का विशेष पैनल द्वारा मरीजों का मानसिक रोगियों का उपचार किया जायेगा। उन्होंने  बतलाया और  क्षेत्रीय लोगों से इस शिविर से लाभान्वित होंने का आह्वान किया।
अखण्ड भारत न्यूज़ इस खबर के माध्यम से आप लोगों से आह्वान करता है कि अपने गांव घर में ऐसा कोई भी व्यक्ति हो तो इस निशुल्क शिविर में पहुचाने का कष्ट करें साथ ही पुनः का काम करें ।


रिपोर्ट : पिन्टू सिंह

No comments