Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खेलों के जरिए होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास : कन्हैया


रतसर(बलिया) : बजरंग क्रिकेट क्लब एकडेरवा द्वारा बाराबांध के खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता ।का उद्घाटन मैच बाबा क्रिकेट क्लब बड़सरी और यंग स्टार क्लब हथौड़ी के बीच खेला गया। जिसमें हथौड़ी की टीम ने आसानी से बड़सरी की टीम को 6विकेट से परास्त कर अगले चक्र में प्रवेश किया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय बड़सरी की टीम को भारी पड़ा। निर्धारित 12 ओवर में मात्र 55 के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई।बड़सरी का एकमात्र बल्लेबाज मनीष ही दोहरे अंक   12  रन बना सका।

हथौड़ी टीम के बल्लेबाजों ने निर्धारित लक्ष्य को 6 ओवरों में ही पूरा कर लिया। 12 रन देकर चार विकेट लेने वाले हथौड़ी टीम के गेंदबाज सोनू को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके पूर्व प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता कन्हैया पाण्डेय ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि  खेल एक ऐसा माध्यम है जो युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है और आपसी प्रेम व सौहार्द को बढावा देता है। मैच के अंपायर शिलवंत और सोनू कुमार रहे। उद्घोषक की भूमिका अमित और रोहित सिंह ने निभाई।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments