Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नोजा कन्वेंट स्कूल के संस्थापक की पुण्यतिथि पर निराश्रित महिलाओं में बांटी साड़ी






मनियर, बलिया: नोजा कान्वेंट स्कूल छितौनी मनियर के संस्थापक स्वर्गीय पातो देवी पत्नी स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह की सत्रहवीं पुण्य तिथि बुधवार को स्कूल के प्रांगण में मनायी गयी।इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष (जिला पंचायत चुनाव प्रभारी) रामजी सिंह ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। पुण्य तिथि के अवसर गंगा यमुना की तरजीह दिखाते हुए। अमरू निशा, मदीना खातून, सनमतिया, शारदा देवी, जयरीना, शबाना, कांति देवी, मीना देवी, मुनिया देवी, सहित तीन दर्जन से अधिक गरीब, निराश्रित विधवाओं महिलाओं को जिला उपाध्यक्ष ने अपने हाथों से साडी सेट वितरण किया। 



वस्त्र पाकर महिलाएं काफी गदगद रही व आशिर्वाद दिया। इस मौके पर योगेंद्र सिंह, शिवजी पाठक, अजीत सिंह, शिवजी पांडे, विक्रमा यादव, हरेंद्र यादव, राजू यादव, रमेश चंद्र, मैनेजर सिंह,  संतोष सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।



 रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments