कुलपति ने परीक्षा केन्द्रो का किया निरीक्षण
चिलकहर (बलिया) जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति डा0 कल्पलता पान्डेय ने क्षेत्र के महाविद्यालयों मे चल रही परीक्षा का निरीक्षण बृहस्पतिवार की सुबह किया।इस दौरान उन्होने मीरा मेमोरियल महाविद्यालय पान्डेयपुर का गहन नीरीक्षण कर परीक्षा की सुचिता को जांचा सीसी कैमरे से लेकर कक्षो मे लगे कैमरो व वायस रिकार्डर की भी जांच की।वह महाविद्यालय द्वारा की गयी चाक चौबंद व्यवस्था से संतुष्ट नजर आयीं। वही श्रीनाथ बाबा महाविद्यालय इसारी सलेमपुर पर भी जाकर परीक्षा व्यवस्था को देखा।वही कुलपति के भ्रमण को लेकर प्रशासनिक अमला भी सक्रिय रहा।
रिपोर्ट : संजय पांडेय


No comments