Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शराब बनाने वालों के खिलाफ बांसडीह पुलिस ने लगाया गैंगस्टर


बांसडीह, बलिया । कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब बनाने व बेचने वाले खरौनी गांव के चार अभियुक्ततो के खिलाफ गैगेस्टर के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने होली से दो दिनों पूर्व भारी मात्रा में अवैध शराब, लहन व उपकरण के साथ गैंग लीडर व तीन अन्य को गिरफतार कर जेल भेजा था।


कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि खरौनी गांव का सिकन्दर पासवान गैंग बनाकर अपने साथियों गांव के ही ज्ञानचन्द पासवान, जितेंद्र पासवान, लल्लू पासवान के साथ कच्ची शराब बनाकर बेचते थे। सिकन्दर के खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज हैं। सात मार्च को पुलिस की छापेमारी में 55 लीटर शराब, दो कुंतल लहन, उपकरण आदि के साथ चारों अभियुक्त को पकड़ा  था।  पुलिस ने कई भठिठयो को भी  तोड़ा था।कोतवाल ने बताया की डीएम व एसपी के अनुमोदन पर चारों के खिलाफ उ प्र गिरोहबंद एवं समाज विरोधी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments