Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव



बैरिया (बलिया): स्थानीय थाना अंतर्गत सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास बैजनाथ छपरा गांव के सामने डिठोर के पेड़ पर लटकता बुधवार की सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सुबह शौच करने निकले ग्रामीणों ने पेड़ पर लटकता हुआ रस्सी से बंधा युवक का शव देखकर बैरिया पुलिस को सूचना दी। पुलिस को मृतक के जेब में रखी पाकेट डायरी में एक पन्ने पर भीम वशिष्ठ नगर प्लाट, थाना रेवती अनंता, रंजा, अंकित, स्नेहा और सरिता लिखा हुआ था जबकि दूसरे पन्ने पर घर सिरसाव, पोस्ट दुरौंधा लिखा था। वहीं तीसरे पन्ने पर लिखा था अनंता मैं जहां तीन पहिया गाड़ी खड़ी होती है, भोज के छपरा के पास हूं, जहां एक बंगालिन औरत रहती है। उसी के पास हूं। ये वाक्य टूटे-फूटे भाषा में लिखा हुआ मिला था। जिसके आधार पर पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराई।


सूचना पर मौके पर पहुंचे सुरेमनपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र दुबे ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या, यह तो जांच का विषय है। उक्त मृतक की पहचान भीम प्रसाद बिंद (24) ग्राम सिरसाव, थाना दुरौंधा, जिला सीवान (बिहार) के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक के शव का फोटो दुरौंधा पुलिस के वाट्सएप पर भेजकर मृतक के जेब में मिली पर्ची के पते पर शिनाख्त कराने का आग्रह किया गया था, जिसके क्रम में दुरौंधा पुलिस ने मृतक के शिनाख्त कराने के लिए उस पते पर पहुंचे तो तुरंत परिजनों ने उसकी पहचान कर ली और रोने-बिलखने लगे। परिजनों ने अपने पुत्र की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है।
                                                        


रिपोर्ट : वी चौबे

No comments