Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं अधिकांश प्राइवेट स्कूलों के संचालक




बैरिया(बलिया): कोरोना को लेकर पूरा विश्व सशंकित है। हर स्तर पर सावधानियां बरती जा रही हैं, शासन स्तर से सरकारी प्राइवेट कार्यालय, पर्यटन स्थल आदि बंद करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं किंतु द्वाबा क्षेत्र में इन निर्देशों का कोई असर नहीं है।


आलम यह है कि एक तरफ जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी कार्यालयों को बंद करने और अधिकारियों द्वारा घर पर रहकर कार्यालय के काम निपटाने, दिहाड़ी मजदूरों को मजदूरी देने तक का ऐलान किया जा चुका है। प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं को आगामी दो अप्रैल तक बंद रखने की हिदायत दी गई है। ऐसे में अधिकांश विद्यालय परीक्षा के नाम पर अपना विद्यालय संचालित कर रहे हैं। उनका कहना है कि परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है, बंद करने में सत्र विलंब होगा। इसलिए परीक्षा संचालित कराया जाएगा। वैसे तो यह विद्यालय मनमाने नियम और तौर तरीके से चलते हैं। जितना मर्जी उतना शुल्क वसूला जाता है और आज शासन के निर्देश को भी ताक पर रखकर विद्यालयों को संचालित किया जा रहा है। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के विद्यालयों के संचालक नियमों को कितना गंभीरतापूर्वक लागू करते हैं।


रिपोर्ट : वी चौबे

No comments