Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीडीओ ने किया सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास व भूमि पूजन




सुखपुरा(बलिया) : भारत सरकार के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के तहत ग्राम सभा सुखपुरा में पूर्वांचल बैंक तिराहे के समीप रविवार को सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास भूमि पूजन के बाद सीडीओ बद्री नाथ सिंह व एडीएम रामाश्रय ने संयुक्त रूप से किया।इसके पूर्व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीडीओ बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि शौचालय का नियमित प्रयोग स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की परिकल्पना को साकार करेगा।मानव जीवन में स्वच्छता का विशेष महत्व है जब हम सब स्वच्छ रहेंगे तभी हम स्वस्थ भी रहेंगे।इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग शौचालय का प्रयोग करें और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें।आरईएस द्वारा निर्मित किए जाने वाले सामुदायिक शौचालय 2 लाख रूपये की लागत से बन रहा है।जिसमें एक लाख 80 हजार रूपये  प्रदेश सरकार द्वारा एवं 20 हजार रूपये ग्राम पंचायत द्वारा खर्च किया जाएगा।शौचालय में पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग एक-एक शौचालय और 2-2 पेशाब घर के अलावे एक बाथरूम भी निर्मित किया जायेगा।इसी क्रम में पंचायत भवन पर भी ग्राम पंचायत द्वारा दो शौचालय,चार पेशाब घर तथा एक बाथरूम का भूमि पूजन के बाद शिलान्यास डीपीआरओ शशिकान्त पांडेय ने किया।भूमि पूजन पुरोहित नन्हे लाल पांडेय ने कराया।आरईएस के अधिशासी अभियंता मजहर हुसैन,जेई मिथिलेश कुमार गौड़,प्रेम नाथ शर्मा,इलाकाई लेखपाल प्रदीप तिवारी,ग्राम पंचायत अधिकारी भरत सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आनंद सिंह पिंटू,अभिलाष सिंह टोनी,राहुल सिंह, भूपेंद्र सिंह,श्रीराम पांडेय,रामनाथ सिंह,उमेश सिंह आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : अनिल सिंह

No comments