Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जन सहयोग से निर्मित आरक्षी बैरक का एडिशनल एस पी ने किया लोकार्पण


रेवती (बलिया) स्थानीय थाना परिसर में छेड़ी गांव निवासी समाजसेवी अरूण कुमार सिंह व अरविंद सिंह दो भाईयों के  सौजन्य से लगभग सात लाख की लागत से नव निर्मित पुलिस बैरक का लोकार्पण विधिवत वेदमंत्रोचर व फीता काट कर एडिशनल एस पी संजय कुमार द्वारा किया गया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पुलिस की परेशानियों के बारे में लोग बहुत कम सोचते है। इस समय थानों पर आरक्षी व महिला काष्टेबुल की संख्या लगातार बढ़ रही है ।


शासन से एक बार प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए रेवती को धन आवंटित हुआ था। आवास के अभाव में लिए आरक्षी सहित समस्त पुलिस कर्मियों को इधर उधर रहते हुए दिक्कतें हो रही थी । कार्य भी प्रभावित हो रहा था । ऐसे में हमारे एस एच ओ शैलेश सिंह के एक अनुरोध पर लगभग डेढ़ दर्जन आरक्षीयों के लिए सभी सुविधाओं से युक्त बैरक के निर्माण के लिए मैं दोनों भाईयों अरूण सिंह व अरविंद को बेहत्तर सहयोग के लिए बधाई देता हूँ । उन्होंने पिछले वर्ष नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय द्वारा एक बैरक के निर्माण कराये जाने के लिए अपने तरफ से बधाई दी । भाखर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि बृज कुमार सिंह द्वारा थाना गेट के निर्माण के लिए सहयोग करने की घोषणा की प्रसंसा करते हुए इस तरह के जन सहयोग के लिए अपनी शुभकामनाएं दी । इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने कहा कि पुलिस कर्मी भी हमारे बीच के परिवार के सदस्य के समान हैं। इनकी आवास की समस्या को देखते हुए गत वर्ष मेरे द्वारा एक बैरक का निर्माण कराया गया था । संख्या व जरूरत के अनुपात में अभी समस्या बरकार थी । दोनों भाईयों ने जो पहल कि है वह दूसरों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। समारोह को पूर्व भाजपा मंडप अध्यक्ष कौशल सिंह , रमाशंकर सिंह , राना प्रताप यादव दाढ़ी, डब्लू सिंह ,सुशील सिंह , बिहारी पांडेय , मनोज सिंह आदि ने संबोधित किया । समारोह से पूर्व एस एच ओ शैलेश सिंह ने एडिशनल एस पी , सी ओ अशोक कुमार व अरुण कुमार सिंह को थाना परिवार की तरफ से अंगवत्रम व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया । इस मौके पर व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता , सत्येन्द्र सिंह , भोला ओझा , एस आई सदानंद यादव, गजेद्र राय, सूर्यकांत पांडेय,मायाशंकर दूबे, रवींद्र यादव आदि मौजूद रहें । अध्यक्षता सी ओ अशोक  कुमार सिंह व संचालन एस आई परमानंद त्रिपाठी ने किया । अंत में थानाध्यक्ष शैलेश सिंह ने समस्त उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया ।



रिपोर्ट - पुनीत केशरी - रेवती

No comments