पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की छापेमारी
बांसडीह, बलिया : पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रनाथ के निर्देशन में अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के खिलाफ बांसडीह कोतवाली पुलिस ने सुरहाताल के किनारे बसे गाँवो के लोग सुरहाताल के किनारे बसे गाँव राजपुर ,मैरिटार में कच्ची शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी कर अवैध भट्ठियों सहित लगभग बीस कुंतल लहन को नष्ट कर दिया। शराब बनाने वाले छोटी नावों से भग लिये।
कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार की सुबह सुरहाताल के किनारे राजपुर व मैरिटार में अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई भट्ठियों को नष्ट कर दिया और लगभग बीस कुंतल लहन को नष्ट कर दिया गया।शराब बनाने वालों ने पुलिस को देख नाव पर सुरहाताल के पानी मे भग गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा।
छापेमारी के दौरान एसआई अजय यादव,रविन्द्र कुमार ,भोलेनाथ यादव,संजय यादव,जयराम वर्मा,श्रवन कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय


No comments