खस्ताहाल मार्ग से राहगीर परेशान
रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार के बाराबांध गांव स्थित डीपीएचएस विद्यालय से एकडेरवा गांव तक जाने वाली सड़क के जर्जर होने से इस मार्ग पर यातायात जोखिमपूर्ण है।इस मार्ग से कई विद्यालय जुड़े होने से रोज ही कोई ना कोई छात्र/ छात्राओं सहित अन्य राहगीर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति से चुटहिल हो रहे है। दो दशक पूर्व बाराबांध से एकडेरवा तक खड़न्जा का निर्माण ग्रामसभा निधि से कराया गया था । कुछ वर्षों में ही खड़ंजा का ईंट टूटकर बिखर गया। तब से आजतक मांग के बावजूद सड़क की किसी ने सुध नही ली। स्कूली बच्चों को विद्यालय तक लाने वाले वाहन भी जोखिम में आवागमन करते है। इस बावत खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने बताया कि मार्ग अत्यन्त जर्जर है। हमने विभाग के तकनीकी सहायक एवं पंचायत सचिव को निर्देशित किया है कि मौके पर निरीक्षण कर सूचित करे। जल्द ही मार्ग का निर्माण करा दिया जाएगा।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय


No comments