Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

समग्र शिक्षा अभियान के तहत जीवन कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ



सिकंदरपुर(बलिया) समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जीवन कौशल शिक्षा एवं मीना मंच के सुगमकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ स्थानीय बीआरसी के सेंट्रल सभागार में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी एस.एन. त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार के द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित करके प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस प्रशिक्षण में लगभग 157 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देना, लिंग भेद मिटाकर सभी को समान अवसर उपलब्ध कराना, सभी के साथ मित्रवत व सम्मानजनक व्यवहार करना, स्वच्छता के द्वारा व्यक्तिगत व परिवेश की साफ सफाई, मूल रूप से हमारे कानूनी अधिकार, शिक्षा देने की नई व्यवस्था, आपसी भेदभाव खत्म करना हैं। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार, प्रधानाचार्य जाहिर आलम अंसारी व विनय यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य रूप से अभिलाष चंद्र मिश्र, अमरनाथ यादव, अजीत कुमार सिंह, बुद्धि राम वर्मा, वीरेंद्र यादव, मनोहर, हुसैन अंसारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जहीर आलम अंसारी ने किया तथा संचालन अरविंद सिंह ने किया।


रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments