Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

करोना से बचाव के लिये सेंड आर्टिस्ट ने बनाया रेत पर आकृति



बांसडीह, बलिया : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सैंड आर्टिस्ट व राजा गांव खरौनी निवासी रूपेश कुमार सिंह ने दुनिया मे महामारी फैले  कोरोना वायरस को लेकर एक सैंड आर्ट बनाया है जोकि कोरोना से बचने के विभिन्न उपायों को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया है। इस चित्र के माध्यम से सेंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार सिंह ने उसके बचाव को लेकर की आप हाथ मत मिलाइये नमस्ते करिये,मास्क लगा के चलिये, हाथ हमेशा धोते रहिये।आदि का विभन्न चित्रण कर रेत पर बनाया है।
 रूपेश सिंह ने बताया कि  हर बार की भांति इस बार कोरोना वायरस पर लोगों को जागरूक करने के लिए  यह रेत आकृति बनाया हूं । बताना चाहता हूं दुनिया के लोगों को की जिस लक्ष्य को भेजने के लिए मैं दुनिया भर में तरह-तरह की रेत आकृतियां बनाकर लोगों को मैसेज देता हूं  उसी देश  चीन का  73 foot ऊंचा रिकार्ड है उसको तोड़ने के लिए मैं निरंतर प्रयास में हूं और उसी चीन के ओहवान शहर से करोना वायरस जैसा संक्रमित रोग चला है और आज लगभग 117 देशों में इसका कहर बरस रहा है ।जो कि हमारे देश भारत में भी आ गया है।  लगभग अस्सी लोगों को अपनी चपेट में कर लिया है। जिसमें हमारे प्रदेश उत्तर प्रदेश के भी 17 अट्ठारह लोग उस वायरस से ग्रसित हैं इस आकृति को बनाने का मेरा उद्देश्य यह है कि लोग अपनी बचाव स्वयं करें अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज नहीं आया है सिवाय रोकथाम के और रोकथाम के लिए मैंने अपनी आकृति में उन चीजों को दर्शाते हुए यह व्रत करना चाहा है कि आप लोग मांस का उपयोग करें बेवजह अपने चेहरे को मुंह को न छुएं अगर बार-बार छूते हैं तो बार-बार सैनिटाइजर  हाथ में लगाएं या हैंडवाश से हाथ को धोएं और अधिक भीड़ भाड़ में ना जाए 1 हफ्ते से  अधिक समय तक दिन तक खासी बुखार सर दर्द हो तो गवर्नमेंट की निशुल्क नंबर जो हमने इस आकृति में दर्शाई है उस पर फोन करें इसी आकृति से मैं दुनिया भर के लोगों को मैसेज देना चाहता हूं और यह शुभकामनाएं व्यक्त करता करना चाहता हूं कि आप लोग यह रूल अपनाएंगे और क्रोना जैसे वायरस से बचेंगे।


रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments