Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तहसीलदार बांसडीह व ईओ मनियर ने नव निर्मित गौशाला का किया निरीक्षण


मनियर, बलिया । जिलाधिकारी बलिया के निर्देश पर तहसीलदार बांसडीह व ईओ मनियर ने अचानक ज्वाईन्ट निरीक्षण गौराबगही स्थित नव निर्मित गौशाला का निरीक्षण रविवार को किया व मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये। तहसीलदार बांसडीह गुलाबचंद्रा ने बताया कि आवारा पशु के रख रखाव के लिए नगर पंचायत मनियर द्वारा गौराबगही स्थित मठिया में बन रहे गौशाला का देखरेख की जिम्मेदारी जिलाधिकारी बलिया के द्वारा निर्देशित के क्रम में ईओ मनियर मनी मंझरी राय के साथ रविवार को अकस्मात संयुक्त निरीक्षण किया गया। तहसीलदार बांसडीह ने बताया कि प्रोजेक्ट में सम्मलित आवारा पशु के रख रखाव, पानी की व्यवस्था, पशु आश्रय की मजबुती से कार्य, जानवरों के भोजन आदि की गहनता से जाँच की गयी ।तहसीलदार ने ईओ मनियर को भी गौशाला के कार्यो पर नजर रखने की हिदायत दी। जे ई की देख रेख में  चल रहे गौशाला निर्माण कार्यों को निरीक्षण किया गया व गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने का निर्देश दिया गया।सवाल के जवाब में तहसीलदार बाँसडीह गुलाब चन्द्रा ने बताया देखने से प्रथम दृष्ट्या कार्य सही दिशा में चल रहा है। कार्य की निगरानी बार बार होती रहेगी। इस मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद रहे।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments