Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना वायरस : एसडीएम बांसडीह ने जीवन उपयोगी खाद सामग्री के लिए दुकानदारों की जारी की लिस्ट



मनियर, बलिया । कोरोना महामारी 2020 के दृष्टिगत लॉकडाउन की स्थिति की घोषणा के कारण कार्यालय उपजिलामजिस्ट्रेट बॉसड़ीह जनपद बलियाव के आदेश पत्रांक 1243/ST/Covid-19/2020 द्वारा कस्बा मनियर में जीवन उपयोगी खाद्य सामग्री के उपलब्धता के दृष्टिगत तहसील बॉसड़ीह अन्तर्गत नगर क्षेत्र मनियर में आवश्यक वस्तुएँ(आटा,चावल,दाल,सब्जी,फल,दूध इत्यादि) की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा जीवन उपयोगी खाद्य सामग्री की उपलब्धता बनाये रखने हेतु वार्डवार अधिकृत दुकानदार/व्यापारी की सूची जारी कर दी गई है। आदेश के अनुसार सभी अधिकृत दुकानदार/व्यापारी प्रात: 7 बजे से प्रात: 11 बजे तक वितरण कार्य सुनिश्चित करेंगे । साथ ही उन्हें निर्देशित भी किया गया है कि आवश्यक खाद्य वस्तुओं का विक्रय उचित दर पर करेंगे । अन्यथा कि स्थिति में उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
वार्ड नम्बर 1-हास्पिटल के पास -फल विक्रेता अखिलेश गुप्ता खाद्य सामग्री सोनी किराना,सब्जी विक्रेता प्रभाकर उपाध्याय

वार्ड नम्बर 2-पहाड़ी रोड़-फल विक्रेता सोनू गुप्ता, खाद्य सामग्री इमरान, सब्जी विक्रेता प्रवीण तुरहा

वार्ड नम्बर 3-देवापुर -फल विक्रेता रवीन्द्र कुमार, खाद्य सामग्री मनोज वर्मा, सब्जी विक्रेता अनिल

वार्ड नम्बर 4-चान्दूपाकड़-फल विक्रेता राजू गुप्ता, खाद्य सामग्री हरिहर गुप्ता, सब्जी विक्रेता गुलू तुरहा

वार्ड नम्बर 5-जवाहर टोला-फल विक्रेता प्रमोद कुमार, खाद्य सामग्री शिवकुमार गुप्ता, सब्जी विक्रेता महेन्द्र साह

वार्ड नम्बर 6-उत्तर टोला-फल विक्रेता राजन प्रजापति, खाद्य सामग्री राजेन्द्र जायसवाल, सब्जी विक्रेता सुबाष

वार्ड नम्बर 7-गुदरी बाजार-फल विक्रेता मनोज तुरहा, खाद्य सामग्री कमलेश प्रसाद, सब्जी विक्रेता बिहारी

वार्ड नम्बर 8-परशुराम स्थान-फल विक्रेता रुदल तुरहा, खाद्य सामग्री श्रीकांत, सब्जी विक्रेता पवन

वार्ड नम्बर 9-सदर बाजार-फल विक्रेता अमर तुरहा, खाद्य सामग्री प्रकाश जायसवाल, सब्जी विक्रेता अमरनाथ

वार्ड नम्बर 10-निमिया माता गेट के पास-फल विक्रेता अखिलेश गुप्ता, खाद्य सामग्री मनोज गुप्ता, सब्जी विक्रेता विंध्याचल

वार्ड नम्बर 11-नऊवा गड़ही-फल विक्रेता सोनू गुप्ता, खाद्य सामग्री मुस्कान,सब्जी विक्रेता मन्नू साह

वार्ड नम्बर 12-चान्दूपाकड़-फल विक्रेता रवीन्द्र कुमार, खाद्य सामग्री गोपाल जी किराना, सब्जी विक्रेता मीना

वार्ड नम्बर 13-बीएसएनएल टावर के पास-फल विक्रेता राजू गुप्ता, खाद्य सामग्री अनीश किराना स्टोर, सब्जी विक्रेता कृष्णा
वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी 2020 के दृष्टिगत लॉकडाउन की स्थिति की घोषणा के कारण कार्यालय उपजिलामजिस्ट्रेट बॉसड़ीह जनपद बलिया के आदेश पत्रांक 1243/ST/Covid-19/2020 द्वारा कस्बा मनियर में जीवन उपयोगी खाद्य सामग्री के उपलब्धता के दृष्टिगत तहसील बॉसड़ीह अन्तर्गत नगर क्षेत्र मनियर में आवश्यक वस्तुएँ(आटा,चावल,दाल,सब्जी,फल,दूध इत्यादि) की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा जीवन उपयोगी खाद्य सामग्री की उपलब्धता बनाये रखने हेतु वार्डवार अधिकृत दुकानदार/व्यापारी की सूची जारी कर दी गई है। आदेश के अनुसार सभी अधिकृत दुकानदार/व्यापारी प्रात: 7 बजे से प्रात: 11 बजे तक वितरण कार्य सुनिश्चित करेंगे । साथ ही उन्हें निर्देशित भी किया गया है कि आवश्यक खाद्य वस्तुओं का विक्रय उचित दर पर करेंगे । अन्यथा कि स्थिति में उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
वार्ड नम्बर 1-हास्पिटल के पास -फल विक्रेता अखिलेश गुप्ता खाद्य सामग्री सोनी किराना,सब्जी विक्रेता प्रभाकर उपाध्याय

वार्ड नम्बर 2-पहाड़ी रोड़-फल विक्रेता सोनू गुप्ता, खाद्य सामग्री इमरान, सब्जी विक्रेता प्रवीण तुरहा

वार्ड नम्बर 3-देवापुर -फल विक्रेता रवीन्द्र कुमार, खाद्य सामग्री मनोज वर्मा, सब्जी विक्रेता अनिल

वार्ड नम्बर 4-चान्दूपाकड़-फल विक्रेता राजू गुप्ता, खाद्य सामग्री हरिहर गुप्ता, सब्जी विक्रेता गुलू तुरहा

वार्ड नम्बर 5-जवाहर टोला-फल विक्रेता प्रमोद कुमार, खाद्य सामग्री शिवकुमार गुप्ता, सब्जी विक्रेता महेन्द्र साह

वार्ड नम्बर 6-उत्तर टोला-फल विक्रेता राजन प्रजापति, खाद्य सामग्री राजेन्द्र जायसवाल, सब्जी विक्रेता सुबाष

वार्ड नम्बर 7-गुदरी बाजार-फल विक्रेता मनोज तुरहा, खाद्य सामग्री कमलेश प्रसाद, सब्जी विक्रेता बिहारी

वार्ड नम्बर 8-परशुराम स्थान-फल विक्रेता रुदल तुरहा, खाद्य सामग्री श्रीकांत, सब्जी विक्रेता पवन

वार्ड नम्बर 9-सदर बाजार-फल विक्रेता अमर तुरहा, खाद्य सामग्री प्रकाश जायसवाल, सब्जी विक्रेता अमरनाथ

वार्ड नम्बर 10-निमिया माता गेट के पास-फल विक्रेता अखिलेश गुप्ता, खाद्य सामग्री मनोज गुप्ता, सब्जी विक्रेता विंध्याचल

वार्ड नम्बर 11-नऊवा गड़ही-फल विक्रेता सोनू गुप्ता, खाद्य सामग्री मुस्कान,सब्जी विक्रेता मन्नू साह

वार्ड नम्बर 12-चान्दूपाकड़-फल विक्रेता रवीन्द्र कुमार, खाद्य सामग्री गोपाल जी किराना, सब्जी विक्रेता मीना

वार्ड नम्बर 13-बीएसएनएल टावर के पास-फल विक्रेता राजू गुप्ता, खाद्य सामग्री अनीश किराना स्टोर, सब्जी विक्रेता कृष्णा

वार्ड नम्बर 14-छोटकी पटखौली-फल विक्रेता प्रमोद कुमार, खाद्य सामग्री धीरज किराना व जनरल स्टोर ,सब्जी विक्रेता भरथ को निर्धारित किया गया है।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments