Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोलंबस परिवार ने कोरोना से बचाव को जारी किया दिशा निर्देश,डाइरेक्टर ने कहा जागरूकता ही सुरक्षा



रसड़ा(बलिया)  कोरोना वायरस से बचाव को लेकर क्षेत्र के सिसवार स्थित कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने शनिवार को एक आपात बैठक कर सभी  शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों व अभिभावकों को एप के माध्यम से  कोरोना वायरस से बचाव एवं जागरूकता सम्बन्धी जानकारी साझा की।
         

कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी सांझा करते हुए  प्रमोद सिंह ने कहा कि जागरूकता ही कोरोना वायरस से बचाव है। कोरोना आपदा से बचाव के लिए बार-बार हाथों को धोना चाहिए। खांसते समय मुंह पर रुमाल रखे। हाथ को मुंह, नाक आदि अन्य जगह न लगाएं।यदि किसी को खांसी जुकाम बुखार सांस लेने में दिक्कत हो तो अपने  नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सकों से फौरन जांच कराए। साथ ही ऐसे लोगो से एक मीटर की दूरी बनाकर रहे। श्री सिंह ने शिक्षक शिक्षिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने तथा बचाव के लिए दी गई जानकारियों को अपनाने का आह्वान करते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने पर बल दिया।                     



रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments