Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विश्व जल दिवस आज, सेंड आर्टिस्ट ने रेत पर आकृति उकेर दिया संदेश


बांसडीह, बलिया: 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर राजागाव खरौनी निवासी काशी हिन्दू बिश्व बिद्यालय के छात्र रूपेश कुमार सिंह ने रेत पर आकृति  बनाकर दुनिया के लोगों को यह संदेश दिया है कि पूरे विश्व को जागरूक करने के लिये  की अनावश्यक जल न बहाए और अधिक से अधिक जल संरक्षण करें एवम  पर्यावरण के  प्रति जनजीवन को जागरूक करें ।

इस आकृति  के बारे में  रूपेश ने बताया कि मेरे पर एक ग्लोब में पूरे विश्व को दर्शाते हुए एक  वृक्ष बनाया हूं जिसका आधा भाग हरा भरा और आधा भाग सूखा है एक तरफ हरियाली घर इमारतें बिल्डिंग्स आदि सब हरा भरा खुशियों का माहौल है वहीं दूसरी तरफ जमीन में दरार फटा हुआ दिखाएं हैं यानी जल संकट को दर्शाते हुए हमने वर्ल्ड वाटर डे लिखकर इस आकृति से जनजीवन को जल बचाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया है जागरूक करने का प्रयास किया है।


रिपोर्ट रविशंकर पांडे

No comments