Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

परशुराम युवा मंच के सदस्यों ने कोरोना वायरस के प्रति चलाया जागरूकता अभियान



रतसर (बलिया) स्वयंसेवी संगठन परशुराम युवा मंच के बैनर तले बुद्धवार को हनुमत सेवा ट्रस्ट जनऊपुर के परिसर में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनऊपुर, नूरपुर, सिकटौटी, जगदेवपुर, मसहां आदि गांव के लोग शामिल हुए। बैठक में कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताते हुए मंच के अध्यक्ष सक्षम पाण्डेय ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने का आसान तरीका है कि लोंगो से दूरी बनाकर बातचीत की जाए।


हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से साफ रखा जाय। कहा कि खांसी जुकाम और बुखार की स्थिति में तुरंत डाक्टर से संपर्क करें। परदेश कमाने गये स्थानीय लोंगो के आने पर इसकी सूचना स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों को दें। संभव हो तो परिवार के लोग उनसे दूरी बनाकर रहे। जबतक की उनकी जांच ना हो जाय। सभी अपने अपने क्षेत्रों में इस बीमारी से बचने के उपायों का प्रचार प्रसार करें।पानी गर्म करके पिये। अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। शिक्षक सुधाकर पाण्डेय ने कहा कि जिला में अभी तक कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है फिर भी सरकार द्वारा इस महामारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने के बाद लोगों को जागरूक करना सभी के लिए जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि लोंगो को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिदिन पौष्टिक भोजन लेना चाहिए। वहीं प्रतिदिन योग एवं व्यायाम भी करना चाहिए। बैठक के बाद परशुराम युवा मंच के सदस्यों ने क्षेत्र में भ्रमण कर पंफलेट के माध्यम से लोगों को  कोरोना के बारे में जानकारी दी।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments