Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना से बचाव के लिए लोगों को किया गया जागरूक


रसड़ा (बलिया) बुधवार की सुबह नव सवेरा सेवा संस्थान द्वारा रसड़ा तहसील क्षेत्र के  प्रधानपुर मे लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे संक्रमण  फैलने वाले रोग जैसे बुखार, खासी, जुकाम, फ्लू से कैसे बचा जाये, लोगो को बतलाया गया और कोरोना वायरस से बचने के  लिए  सावधानियां  व बचाव के लिए  लोगो को अवगत कराया गया,और संक्रमण से फैलने वाले रोगो के रोकथाम के लिए दवा का वितरण किया गयाा.


सेवा संस्थान के प्रबन्धक समाज सेवी सूर्यकान्त यादव ने शिविर मे लोगो को बताया कि पूरा विश्व आज संक्रमण से फैलने वाले रोग कोरोना से डरा हुआ है,जिसकी कोई भी अभी दवा नही बन पाई है, बस सावधानी ही इसका बचाव  है, हर ब्यक्ति खाना खाने से पहले साबुन से अपने हाथो को जरूर धोये,अधिक से अधिक गर्म पानी पीये,भीड भाड वाली जगहो पर कम से कम जाये, अपने पास रूमाल रखे और छीकते या खासते समय हमेशा रुमाल का प्रयोग करे।
इस मौके पर अमरनाथ राम, रवि निषाद, हरेराम निषाद, रमेश निषाद, उपेन्द्र निषाद रामजीत यादव, प्रदीप प्रजापति, रितेश यादव, राकेश प्रजापति,विक्की खरवार, मुनीब निषाद, रामजी निषाद, जगदंबा यादव, सुरेश राम, सोनू गुप्ता आदि लोगों  कि सराहनीय भूमिका रही ।



रिपोर्ट : पिन्टू सिंह

No comments