Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष की कोरोना के खिलाफ अनोखी पहल



बलिया : नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने शुक्रवार को अपने आवास पर सोशल डिस्टेंस बनाते हुए 21 महिलाओं में राहत पैकेट वितरण करने का प्रतीकात्मक शुरुआत उपजिला मजिस्ट्रेट अशोक चौधरी से कराया। वितरण स्थल पर दूरी बनाते हुए नायब तहसीलदार रजत सिंह,पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन, सभासद देशदीपक सिंह,जैनेन्द्र सिंह लाला, चंपू सिंह, श्यामू उपाध्याय, शिवमंगल वर्मा, संस्कार सिंह विक्की, विशाल श्रीवास्तव, चंदन वर्मा, रोशन वर्मा, बबलू वर्मा, दीनबंधु तूफानी आदि उपस्थित होकर वितरण का शुभारंभ कराए।
अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि यहा अभी प्रतीकात्मक तौर पर 21 लोगों में वितरण किया गया है। तीन हजार राहत पैकेट तैयार किया गया है जो जरूरतमंदों के घर-घर पहुंचाया जाएगा। किसी को भी खाद्यान्न की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। 



राहत पैकेट में पांच किलो चावल, तीन किलो आटा, एक किलो दाल, 250 ग्राम सरसो तेल, आधा किलो नमक, पांच किलो आलू, एक पैकेट बिस्किट, 100 ग्राम मसाला, एक साबुन रखा गया है। उपजिलाधिकारी, पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा शुरू की गई पहल की जमकर सराहना की । उपजिलाधिकारी ने सभी प्रधानों एवं समाज के प्रतिष्टित लोगों से गरीबों के लिए राहत पहुचाने का आह्वान किया।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments