Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सराहनीय कदम एसडीएम व प्रभारी निरीक्षक ने गरीबों को खाना खिलाया



रसड़ा (बलिया)देश भर में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 14 अप्रैल तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर  लॉकडाउन के बीच, कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसको लेकर एसडीएम विपिन जैन ने शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक सहित दलबल के साथ  स्वयं सड़कों पर पर्याप्त भोजन के पैकेट के साथ निकले और नगर के मीशन रोड ,कोटवारी तिराहा ,रोडवेज बस स्टैंड सहित  रेलवे स्टेशन छितौनी क्रासिंग व अन्य सार्वजनिक जगहों पर मिले लोगों में बांटे। यह भोजन उन लोगों के लिए बेहद राहत देने वाला था, जिनका कहीं आशियाना नहीं है। घुमन्तू परिवार या भीख मांगने वाले बच्चे भी भोजन पाकर बेहद खुश दिखे।
एसडीएम विपिन जैन  ने स्वयं इन पैकेटों का वितरण किया। एसडीएम  ने कहा कि हमारा प्रयास यही होगा कि सरकारी सहायता से या स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से हर निराश्रित तक सुविधाएं पहुचाएंगे। किसी को भी भूखा नहीं सोने देंगे।
इस मौके पर तहसीलदार शैलश यादव ,चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह ,धर्मेन्द्र सिंह आदि लोग साथ साथ रहे ।


रिपोर्ट : पिन्टू सिंह

No comments