Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिले का तीसरा चर्चित सब्जी बाजार केवरा चहका


बाँसडीह, बलिया :  स्थानीय तहसील अंतर्गत केवरा गांव का सब्जी बाजार जिले में तीसरा स्थान माना जाता है।उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य,तहसीलदार गुलाबचन्द्रा, व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने लोगो की कठिनाइयों को देखते हुए व लॉक डाउन का अनुपालन कराते हुए एक घण्टा के लिए सब्जी बाजार को खोलवाया। हल्का इंचार्ज एस आई  रविन्द्र कुमार व क्षेत्री लेखपालों की ड्यूटी प्रशासन ने  सुबह 5 बजे से ही  लगा दी थी।वे सभी दल बल के साथ केवरा सब्जी बाजार  में आ धमके। वहीं लॉक डाउन के अनुपालन हेतु 2 मीटर की दूरी बनाकर सब्जी खरीदने वालों के लिये  अनाउंस होता रहा। चुकी बाजार दो दिन बाद लगा था।लोगों में उत्सुकता थी। जहाँ बाजार में पहुंचें सब्जी खरीदने वाले और आढ़तियों का भी हौसला बुलंद रहा। तथा कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी समय से अपने घरों को निकल गए। लोगो ने कहा कि इसको खुलवाने में जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन का  अच्छा सहयोग रहा।
" किसानों  की मेहनत का फसल तैयार "
कोरोना वायरस से लॉक डाउन   होने से उसका अनुपालन लोग करते दिखे। वहीं तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए अखिलेश तिवारी ( छोटे बाबू )  बूचना सिंह , ब्रजेश सिंह ,  राजू मिश्र , सुरेश मिश्र ( भोला ) दीपक सिंह , दीपक मिश्र , पप्पू मिश्र , मनु जी मिश्र , गजेंद्र सिंह , गुड्डू सिंह , अनीश मिश्र , करिया सिंह ,राजू ( डीजे )वर्मा , राजीव वर्मा , ने    सतर्कता बरतते हुए आग्रह किया कि लॉक डाउन के अनुपालन हर हाल में की जाएगी। कृपया किसानों का मेहनत किया खेत में फसल तैयार है। उसे घर में लाने का सहयोग प्रदान किया जाय।
" सब्जी में 10 रुपये का रहा अंतर , 40 रुपये किलो रहा हरा मिर्च "
सब्जी बाजार में समयावधि के बीच सब्जी बेचना और खरीदना था। चुकी पुलिस बल भी जगह - जगह तैनात था, हल्का इंचार्ज एस आई रविन्द्र कुमार अनाउंस करते रहे कि जल्दी मंडी खाली किया जाय। वहीं हरा मिर्च के थोक विक्रेता धन जी ने कहा कि 40 रुपये किलो हरा मिर्च आज दिया गया। देशहित में हम सभी समय से घर पहुंचकर लॉक डाउन का अनुपालन करेंगे। वहीं श्रीभगवान पटेल गोभी की सब्जी बेचने आये थे।उन्होंने कहा कि जनता को रेट के अनुसार सुविधाजनक गोभी दी गई। इस संकट की घड़ी में जिलाप्रशासन के अनुसार हम लोग चल रहे हैं। प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो भी आदेश मिल रहा है।उसके अनुसार गांव में सतर्कता बरतने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments