Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

थानाध्यक्ष की पहल से फुंचका (गोल गप्पा) वालों को हुई भोजन की व्यवस्था


रेवती (बलिया) काम बंद होने से परेशान नगर में बाहर से आये फुंचका (गोल गप्पा) बेचने वाले मजदूरों ने स्थानीय थाना के एस एच ओ शैलेश सिंह से शुक्रवार को दिन में थाना पहुंच कर काम बंद होने का हवाला देते हुए भोजन की गुहार की । थानाध्यक्ष की पहल पर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय द्वारा एक दर्जन इन मजदूरों को 800 रूपये  प्रति दिन भोजन के लिए अपने स्तर सुनिश्चित कराया गया । थानाध्यक्ष के अनुरोध पर मकान मालिक दिल्लू तिवारी द्वारा दरियादिली दिखाते हुए एक महिने का किराया छोड़ दिया गया ।
प्रदेश के झांसी जिले के समथर गांव निवासी सुन्दर , दीपक , रामप्रकाश , आनंद, जीतन, नंदन, मुन्नी आदि एक दर्जन परिवार नगर में फेरी लगाकर ठेला गाड़ी से फुंचका बेचने का काम करते हैं । इसमें सुन्दर , दीपक व राम प्रकाश की पत्नीयां  व बच्चे भी साथ रहते हैं। लाक डाउन के चलते इनका धंधा ठप हो गया। बाहरी होने से परेशान अंतत : इन लोगों को थानाध्यक्ष से भोजन हेतू गुहार करनी पड़ी। लाक डाउन में बाजार बंद होने से स्थानीय बस स्टैंड पर लगातार ड्यूटी दे रहें पुलिस कर्मियों को समाजसेवी कलयुगी पांडेय द्वारा चाय व पानी की ब्यवस्था सुनिश्चित की गई।



रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments