Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

देर से ही सही, बिजली विभाग की टूटी तन्द्रा, सीयूजी नम्बर कराया उपलब्ध


रतसर(बलिया) देर से ही सही आखिरकार तीन माह बाद बिजली विभाग की तन्द्रा टूटी और जनता की समस्याओं को बिजली विभाग ने संज्ञान लेकर सीयूजी नम्बर इस माह उपलब्ध करा देने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। इस बावत बिद्युत उपकेन्द्र के जेई कैलाश राव ने बताया कि जन समस्याओं को देखते हुए विद्युत उपकेंन्द्र पर सीयूजी नम्बर उपलब्ध करा दिया गया है। और यह जनता की समस्याओं के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। अगर क्षेत्र में विद्युत सम्बन्धी कोई घटना - दुर्घटना या कोई जानकारी उपभोक्ता प्राप्त करना चाहें तो इस सीयूजी नम्बर- 9532024579 पर  शिकायत दर्ज कराकर समाधान प्राप्त कर सकते है।

 बताते चले कि बिजली से आकस्मिक होने वाली घटना - दुर्घटना की तत्काल सूचना देने के लिए स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पर सीयूजी नम्बर नही होने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा था। इस उपकेन्द्र से 120 गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। गांवों में जर्जर तार व खम्भों के कारण अक्सर हादसा होते रहते है। तत्काल हादसा रोकने के लिए विभाग के पास अपना कोई सीयूजी नम्बर उपलब्ध नही था। हाला कि एक दशक पहले विद्युत उपकेन्द्र पर अपना सीयूजी नम्बर था। कतिपय कारणों यह सुविधा समाप्त कर दी गई, विभागीय सीयूजी नम्बर के अभाव में कुछ माह पहले गड़वार थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में हाईटेंशन तार के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई थी वहीं आधा दर्जन लोग बूरी तरह झुलस गए थे Iइस घटना को लेकर ग्रामीणों ने सीयूजी नम्बर लगाने के लिए उग्र प्रदर्शन किया था। उस समय अधिकारियों ने एक सप्ताह का समय दिया था साथ ही इस नम्बर को विद्युत उपकेन्द्र के अन्तर्गत आने वाले गांवों के प्रमुख स्थानों पर चस्पा कराने का आश्वासन दिया था।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments