Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

केरोना वायरस के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए आशा बहुओं को दिया प्रशिक्षण



रतसर( बलिया) केरोना वायरस को फैलने से रोकने और इस रोग के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य महकमा ने कमर कस ली है। शासन के फरमान के बाद स्थानीय पीएचसी पर शनिवार को पीएचसी  प्रभारी डा.राकिब अख्तर की अध्यक्षता में आशा बहुओं  के साथ बैठक कर उन्हें स्वच्छता अपनाने के तरीके बताये गये। आशा बहुओं में पर्चे का वितरण कर बताया गया कि केरोना वायरस से बचाव के लिए खासकर हाथों की सफाई कैसे करनी है।

बैठक में उन्हें निर्देशित किया गया कि सभी अपने क्षेत्र में लोंगो को इस वायरस से बचाव का उपाय  बताये। साथ ही बाहर से आये  लोंगो की जानकारी रखें। अगर किसी में  केरोना के लक्षण होने की तनिक भी शंका हो तो तुरंत आलाधिकारियों को सूचित करें और संदिग्ध मरीज को अस्पताल लाये।
इस संबध में प्रभारी डा० रा किब अख्तर ने बताया कि इस अस्पताल को सीएचसी का दर्जा शासन से नही मिला है। ऐसे में अगर कोई केरोना का संदिग्ध मरीज मिलता है तो व्यवस्था के तहत उसे तत्काल जिला अस्पताल भेज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments