Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मार्च के महीने में पशुपालकों के समक्ष पशु चारा का संकट



बैरिया (बलिया): द्वाबा क्षेत्र में पशुपालकों के समक्ष पशुओं के चारे के लिए संकट उत्पन्न हो गया है। अधिकांश स्थानों पर न तो कहीं भूसा बिक रहा है, और न ही पुआल। पशुपालकों का कहना है कि ऐसी विकट स्थिति इसके पहले कभी नहीं उत्पन्न हुई थी। मार्च के महीने से ही चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। जहां कहीं चारा मिल भी रहा है, वहां सीमित मात्रा में ही। जहां भूसा 16 से 18 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, वहीं पुआल आठ से 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वह भी भरपूर मात्रा में नहीं मिल पा रहा है। जो पशुपालक खेती किए हैं, वे अपने पशुओं को मजबूरन मसूर, चना आदि की खड़ी फसलें काट कर खिला रहे हैं। उन लोगों का कहना है कि बरसात के कारण दलहनी फसलों की काफी क्षति हुई है। उसे कटाई व मड़ाई कराने में भी काफी लागत आएगी। जितना पैदावार नहीं होगा, उससे अच्छा है कि पशुओं को आसानी से चारा उपलब्ध हो जाएगा।


रिपोर्ट : वी चौबे

No comments