Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गाजे बाजे के साथ निकला लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का जल कलश यात्रा जुलुस



रेवती(बलिया) क्षेत्र के दलछपरा गांव स्थित रामखेलावन बाबा के स्थान पर आयोजित 11 दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का जल कलश यात्रा का जुलुस गाजे बाजे के साथ निकला ।
जुलुस दलछपरा , श्रीनगर , अचलगढ ढाला , नवकागांव के रास्ते सुधरछपरा गंगा तीरे पहुंचा । गंगा मईया का विधिवत पूजा पाठ के पश्चात कलश में गंगा जल लेकर पुनं रामखेलावन बाबा के स्थान पर पहुंचा। जुलुस में शामिल महिलाएं व पुरूष हर हर गंगे व हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए चल रहें थे।


जुलुस प्रारंभ होने से पूर्व यज्ञाधीश युवराज कृष्ण मुरारी महाराज, यज्ञाचार्य पी सी पांडेय, श्रीनिवास पांडेय, अमित पांडेय, विद्यासागर , मुकेश पांडेय आदि विद्वत पंडितों द्वारा यज्ञ मंडप पर विधिवत वेद मंत्रोचर के साथ पूजन किया गया । शुक्रवार को पंचाग पूजन , अग्नि प्रज्वलित के पश्चात यज्ञ मंडप  की परिक्रमा का कार्य शुरू हो जायेगा। सायं को प्रवचन तथा वृढावन से आयी टीम द्वारा रास लीला प्रस्तुत किया जायेगा। जुलुस को संपन्न कराने में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधाकर मिश्र , डब्लू तिवारी , रजनीश कुमार , भोली साहनी , परमात्मा यादव, जे पी वर्मा , मोतीलाल, कन्हैया तिवारी रविशंकर शाह  आदि की सहभागिता रही ।



रिपोर्ट - पुनीत केशरी 

No comments