Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दिनदहाड़े अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली



रसड़ा (बलिया) जमीन किसी के लिए माँ होती है और किसी के लिए दौलत कमाने की मात्र एक वेश्या।  माँ वैसे तो हर समाज मे एक विशिष्ट स्थान रखती है लेकिन भारतीय समाज मे माँ का एक अतुलनीय स्थान है,  रिश्तों में सर्वोच्च सम्मान है जो भावनात्मक रूप से अनिर्वचनीय होता है, जिसके सम्मान को व्यवहार के रूप मे प्रदर्शित किया जाता है जैसा कि भगवान राम् ने अपनी सौतेली माँ के वचन को पूरा करने के लिए सम्मान के एक अद्वितीय उदात्त भाव के प्रति बेमिसाल समर्पण पेश करते हुए राजगद्दी तक त्याग दिया था और वनवास का वरण किया था। माँ की तरह पालनहार अपनी जमीन को कोई किसान कभी बेचना नही चाहता बावजूद इसके जब उसकी जमीन ऐन-केन-प्रकारेण भू-माफिया हथियाता है तो वह बलात् हड़पी जा रही जमीन को कौड़ियो के दाम बेचने को विवश हो जाता है क्योंकि उसकी जमीन से भू-माफिया, पुलिस और रजिस्ट्री विभाग की तिकड़ी मालामाल होती है रजिस्ट्री  विभाग भू-माफियाओं का मंदिर की तरह होता है जहाँ भू-माफिया अपनी मन्नत के अनुसार चढावा  चढ़ाता है और रजिस्ट्री विभाग रूपी मंदिर के गद्दार पुजारी भू-माफियाओं की हर जायज और नाजायज मन्नत को पूरा कर खुश करने के लिए हर किसान की माँ रूपी जमीन को दाँव पर लगा देता है। उपरोक्त तिकड़ी को संरक्षण लोकतन्त्र के चारो स्तम्भ देते हैं क्योंकि इस धन्धे की अकूत कमाई का हिस्सा सभी को अपना जमीर बेचने को विवश कर देता है  जब जमीर बिक चुका होता है तो वेबस व निराश किसान के आंसू किसी के जमीर को जगा पाने मे नाकाम ही रहते हैं। हालात् से समझौता के सिवा किसान के पास कोई विकल्प नही होता जी हाँ ताजा मामला रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कटहुरा का है सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे मुडेरा से रसड़ा तहसील जा रहे अधिवक्ता तिलोकी सिंह को अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े ताबड़तोड़ गोलियों से घायल कर गाजीपुर के तरफ फरार  हो गए आनन फानन में बलिया पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ घटना स्थल पहुंच गए ।
घायल अधिवक्ता के ऐम्बुलेंस से बलिया सदर अस्पताल पहुंचे वहां दोपहर उपचार के बाद  वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजवाया।
घटना ने सभी  के मन को झकझोर कर रख दिया है यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए एक चुऩौती है ।
वहीं अखण्ड भारत न्यूज संवाददाता ने बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह से प्रतिक्रिया लिया तो उन्होंने बताया कि घटना निदनीय है आरोपी जल्द पकडे जायेंगे ।




रिपोर्ट : पिन्टू सिह

No comments