Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निष्ठा प्रशिक्षण का हुआ समापन



गड़वार(बलिया) मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विद्यालय प्रमुखों व अध्यापकों की समग्र उन्नति के लिए चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण का समापन सोमवार को स्थानीय बीआरसी पर संपन्न हुआ। पांच दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन समापन समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों से कहा कि इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का प्रयोग बच्चों के विकास में करेंगे। कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्राथमिक स्तर पर शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए एक राष्ट्रीय मिशन नेशनल इनीशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर होलिस्टिक एडवांसमेंट अर्थात निष्ठा पहल की शुरू की है।

पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में आपको जो भी बतलाया गया है एस आर पी राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि निश्चित रूप से आप इसका उपयोग विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने में करेंगे। इस प्रशिक्षण से अब बच्चों को ईशिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा से बच्चों को परिचित कराएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में गहन चिंतन प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है। कहा कि शिक्षकों की जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ विभिन्न पहलुओं से जुड़े उनके कौशल को बढ़ाने वाला  यह क्षमता संवर्धन कार्यक्रम है। निष्ठा कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।कार्यक्रम में ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, एसआरपी भूपेंद्र कुमार मिश्र, आशुतोष पाण्डेय, अंजनी कुमार मुकुल, ज्ञानेंद्र कुमार, कन्हैया कुमार, भूपेन्द्र कुमार, शिखा गुप्ता,शाहनवाज खां, अनिल पाण्डेय, अखिलेश कुमार मिश्र, शबनम बानो, असगर अली, रामप्रताप गौतम आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments