Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मास्क तथा सेनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए सौंपा ज्ञापन



सिकन्दरपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मास्क व सेनेटाइजर की अनुपलब्धता को लेकर छात्र नेता सुमन्त कुमार तिवारी के नेतृत्व में छात्र नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अन्नपूर्णा गर्ग को ज्ञापन सौंपा। पत्रक में कहा गया है कि वर्तमान समय में विश्व स्तर पर महामारी जैसी स्थिति कोरोना वायरस के रूप में एक गंभीर समस्या बन गई है, जो पूरे विश्व में फैल गई है जिससे बचाव प्रत्येक नागरिक को अति आवश्यक हो गया है।


ज्ञापन में कहा गया है कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे प्रत्येक दिन लगभग 300 से 400 मरीजों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन वर्तमान समय में कोरोना जैसे गंभीर संक्रमण के बचाव के लिए सीएचसी पर कोई भी व्यवस्था नहीं है। आम लोग खरीदने के लिए बाजार में जातें है, जबकि बाजारों मे कहीं उपलब्ध नहीं है या फिर कहीं है भी तो बहुत मंहगे दामों में बिक रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से जितेश कुमार वर्मा, विनोद यादव, ब्रजेश यादव, अजीत यादव आदि छात्र नेता मौजूद रहे।


रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments