Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पशु पालकों के समक्ष उत्तपन्न हुई विभिन्न समस्या


बैरिया(बलिया): कोरोना के वजह से लॉक डाउन हुए देश से एक तरफ जहां जनता के हितों की रक्षा हो रही है। वहीं दूसरी तरफ इससे कुछ लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है। अगर हम बात करें पशुपालकों व दुध व्यवसायियों की तो सबसे विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। जो पशुपालक दुध बेचकर अपना व मवेशियों का पेट पालते थे, वे काफी परेशान दिख रहे हैं।
उन लोगों का कहना है कि हम लोग दुध, सरकारी डेयरी के बजाय, प्राइवेट डेयरी में देते थे क्योंकि वहां समय से दुध का उचित मूल्य मिल जाता था जबकि सरकारी डेयरी समय से कभी भी भुगतान नहीं करती है। वाहन के अभाव में डेयरी बंद हो गई, दुकानें बंद होने के कारण वहां दुध नहीं दिया सकता है और सरकारी डेयरी दुध लेने को तैयार नहीं है। वहीं पशुओं के चारे की समस्या महीनों से विकट बनी हुई है। किसानों का कहना है कि ऐसी स्थिति में हम लोग अपने परिवार व पशुओं की कैसे पेट पालेंगे।



रिपोर्ट : वी चौबे

No comments