Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अवैध शराब के व्यापार व खनन पर अंकुश के लिए डिप्टी कलेक्टर को दी जिम्मेदारी



बलिया: जिले में खासकर बैरिया क्षेत्र में अवैध शराब व अवैध खनन की मिल रही शिकायतों पर जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने डिप्टी कलेक्टर संगम लाल यादव को लगाया है। उन्होंने श्री यादव को अपर प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी देते हुए सम्बन्धित एसडीएम, सीओ व स्थानीय पुलिस के साथ विशेष पुलिस दस्ता के सहयोग से जनपद में अवैध शराब और अवैध खनन पर रोकथाम के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इससे पहले यह जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव को दी गई थी, लेकिन उनके ट्रेनिंग में जाने की वजह से अवैध शराब के व्यापार और खनन पर रोक लगाने के लिए प्रवर्तन कार्य प्रभावित हो रहा था। डिप्टी कलेक्टर संगम लाल यादव को जिम्मेदारी देने के बाद डीएम श्री शाही ने निर्देश दिया है कि सम्बन्धित एसडीएम, सीओ व पुलिस के सहयोग से प्रभावी प्रवर्तन कार्य सुनिश्चित करें।


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments