Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रास सांसद ने किया ब्रिजवेल कांवेंट स्कूल का उद्घाटन



नगरा,बलिया । ग्रामीण क्षेत्र में उत्तम एवं अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को पड़सरा जुड़न स्थित ब्रिजवेल कांवेंट स्कूल का उद्घाटन राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर द्वारा फीता काट कर किया गया।
         विद्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रास सांसद श्री राजभर ने कहा कि इस ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र के नौनिहालों को अब बेहतर शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए नगरा, बिल्थरारोड और सिंकदरपुर स्थित स्कूलों पर आश्रित नहीं होना होगा।उन्होंने कहा कि ब्रिजवेल कांवेंट स्कूल जिले के शिक्षा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए मील का पत्थर साबित होगा।यह विद्यालय शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कार भी भरेगा। कहे कि पड़सरा जुड़न सहित आसपास के क्षेत्रों में एक उच्च स्तरीय विद्यालय की आवश्यकता वर्षों से थी।जो अब जाकर पूरी होती दिख रही है। विद्यालय के प्रबंधक मो युनूस ने कहा कि ब्रिजवेल कांवेंट स्कूल लोगों की अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देने की आकांक्षा को जरूर पूरा करेगा। इस ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को पड़सरा जुड़न में ही अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी। इससे पूर्व सोनम, प्रिया, शगुफ्ता, अनुष्का, चांदनी, रिया, दिव्यांश, अनमोल, शिवांगी, श्रेया, खुशी, दीपाली, शालू, आफताब, प्रतिमा, सोनाकृती आदि छात्र छात्राओं ने वंदना, स्वागत गीत,नृत्य, लघु नाटिका, भाषण, देश गीत, भक्ति गीत आदि प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। अबरार अहमद, मेराज, इदरीस कमर, आसिफ, अशरफ, कल्पना सिंह, अमृता सिंह, विपिन गुप्ता, दीपक गुप्ता, प्रमोद चौहान, मालती राय हिदायतुल्लाह, आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो रब्बानी व संचालन डॉ अवैस असगर तथा छात्रा खुशी चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य नफीस हाशमी ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

                                   

रिपोर्ट : संतोष द्विवेदी

No comments