क्वारंटीन हुए 105 लोगों को एसडीएम ने किया विदा
बांसडीह (बलिया): तहसील अंतर्गत बाहर से आये हुए 105 लोगों को 14 दिन की अवधि पूर्ण होने पर जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य व तहसीलदार गुलाबचन्द्रा ने राहत सामग्री देकर विदा किया।
तहसीलदार बांसडीह गुलाबचन्द्रा ने बताया कि क्षेत्र के गोंड़ धप्पा, करमपुर, सुखपुरा, हरिपुर,साहोडीह, महराजपुर, कुशहर,छपिया,त्रिकालपुर, बिनहा,पकहा आदि गाँवों में रखे गए 105 लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन पूर्ण करने पर राहत सामग्री वितरण कर एडवाइजरी देकर विदा किया गया।
रिपोर्ट रविशंकर पाण्डेय
No comments