Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहां नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन




बांसडीह (बलिया): तहसील अंतर्गत केवरा गांव का बाजार थोक सब्जी का गढ़ और जिले में तीसरा स्थान माना जाता है।  केवरा बाजार में बुधवार की सुबह सब्जी बाजार में लाकडाउन अनुपालन तार - तार होता दिखा। जबकि इलाकाई पुलिस मूक दर्शक बनीं रही। केवरा सब्जी मंडी में दूर दराज से लोग थोक व फुटकर सब्जी लेने आते हैं। आस पास के दर्जनों लोग सब्जी के लिये केवरा से सब्जी खरीदनेआते है। परवल, भिंडी,करेला ,आदि सब्जियां बाहर से वे स्थानीय काश्तकारों द्वारा बेचा जा रहा है। पहले सब्जी बाजार केवरा रोड पर  लगभग एक किलोमीटर की एरिया में लगता था।

परन्तु कोविड 19 कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए एक बगीचे में लग रहा है। वहाँ पुलिस की ड्यूटी हमेशा लग रही है।लेकिन पुलिस कही से भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं करवा पा रही हैं। जबकि सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में उपजिलाधिकारी दुष्यन्त कुमार मौर्य, तहसीलदार गुलाबचन्द्रा, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह भी पुलिस को इसके बारे में नसीहत दे चुके है।परन्तु नतीजा सिफर ही हैं।


रिपोर्ट    रविशंकर पाण्डेय





No comments