सम्मान पत्र के साथ अपने आशियाने को लौटे लोग
चिलकहर(बलिया) : क्षेत्र में गैर प्रांत व अन्य जनपदों से आये हुए 180 लोगों को उपजिलाधिकारी रसड़ा मोतीलाल यादव व खण्ड विकास अधिकारी चिलकहर अशोक कुमार ने सम्मान पत्र देकर घरों भेजा गया।इस दौरान सभी का स्वास्थ परीक्षण चिकित्सक प्रशांत कुमार द्वारा किया गया. कुकुरहां, मझौवा, भरथीपुर, बडसरी, अकोल्ही,पान्डेयपुर, सरया,पिपरा,बहोरापुर समेत गाँवों में रखे गए थे.इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार,शिवजन्म यादव,पंकज गोड़,एस आई रामगोपाल त्यागी,राजकिशोर खरवार,अजय खरवार, समेत सभी गांवो के ग्रामप्रधान गण उपस्थित रहे।।
रिपोर्ट संजय पांडेय
No comments