Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

घर में ही अंबेडकर जयंती मनाने का निर्देश


सिकन्दरपुर, बलिया । इस बार कोरोना का खौफ पूरे विश्व में छाया हुआ है। नवरात्र का उत्सव से लेकर विवाह महोत्सव तक कोरोना को लेकर टल गए। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती होती है यह कार्यक्रम क्षेत्र में मनाया जाता है। लेकिन इस बार लॉकडाउन चल रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम फॉलो हो रहा है। ऐसे में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को लेकर स्थानीय तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी संगम लाल यादव के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गांव के संभ्रांत लोग भी मौजूद रहे जिनके गांव में अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाया जाता है। उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोग अपने-अपने घर पर रहेंगे और डॉ. अम्बेडकर की जयंती घर पर ही मनाई जाएगी।
बाबा साहब के सिद्धांतों का पालन करने की शपथ लेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संदेश देंगे। बैठक में मुख्य रुप से  तहसील दार दूधनाथ राम, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा, चौकी प्रभारी अमरजीत यादव, सच्चिदानंद, भागवत दास प्रेमी, अमरनाथ, रमेश, ईश्वर, ओमप्रकाश, त्रिपुरारी, सुरेश राम, दिनेश राजभर आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments