Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भारी वर्षा के चलते कटिया के अभाव में खेतों में शेष बची गेहूं की फसलों की हुई भारी क्षति


रेवती (बलिया) रविवार की सुबह छ बजे से 8 बजे तक दो घंटा से अधिक तेज हवा के साथ हुई भारी वर्षा से जन जीवन काफी अस्त व्यस्त सा हो गया । नगर के मुख्य मार्ग सहित गलियों व मुहल्लों में वर्षा का पानी सड़कों पर छोटी नदी सदृश्य बहने लगा । विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई ।
उधर लाक डाउन के चलते मजदूर न मिलने से कटिया के अभाव में खेतों में शेष बची गेहूं की फसलों को ब्यापक क्षति हुई है। दौनी के अभाव में खलिहान में टाली लगी गेहूं के बोझ भी भिंग जाने से मध्यम व छोटे किसानों में परिवार के भरण पोषण को लेकर हाहाकार मचा हैं । लाक डाउन में लोगों की पहले से ही हालत खस्ता हो चुकी है। भारी वर्षा व तेज हवा ने बची खुची उम्मीद पर भी पानी फेर दिया है। प्रबुद्ध नागरिकों ने शासन प्रशासन से प्रभावित छोटे किसानों की नुकसान को देखते हुए आर्थिक सहायता सुलभ कराने की मांग की है ।


रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments