Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सिवान में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उपजिलाधिकारी ने लेखपालों को दिया निर्देश बिहार से सटे गाँवो में कराए मुनादी


बांसडीह,बलिया : बिहार राज्य के जनपद सीवान में कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।थाना रघुनाथपुर में कई मामले पॉजिटिव पाए गए हैं जो सीवान में आता है।तहसील बाँसडीह के घाघरा नदी के बाद ही सीवन जनपद की सीमा लगी है।ऐतिहातन जिलाधिकारी महोदय बलिया द्वारा आज उक्त सीमाओ को सील कर दिया गया है जिसमे थाना मनियर के मनियर कस्बा ,ककरघट्टा आदि ग्राम एवं बाँसडीह थाना का  सुल्तानपुर, पर्वतपुर आदि ग्राम  तथा सहतवार थाना कोलकला चांदपुर  आदि ग्रामो की सीमाएं मिलती है।उक्त ग्रामो में पुलिस टीम द्वारा लोगो को जाकर सीमाएं न क्रॉस किये जाने हेतु हिदायत दी जा रही है।उपजिलाधिकारी महोदय का निर्देश है कि  बाँसडीह तहसील में सीवान जनपद से सटी ग्राम सभा के लेखपालगण ग्राम प्रधान के सहयोग से अविलंब मुनादी कराये।ग्रामो में विशेष चौकसी रखे।किसी भी ग्रामीण को बिहार सीमा में न जाने दे।कृत कार्यवाही से आज ही रात्रि 10 बजे तक संबंधित राजस्व निरीक्षक के माध्यम से अवगत कराएं जिससे जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जा सके।



रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय

No comments